दुनिया का 10 लोकप्रिय Websites

Google

Google world का सबसे मसहुर web search engine है.ये website बहुत सारे features देता है,जैसे आपको किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो उसका सारा detail आपको चुटकी में मिल सकता है. Google का सबसे मसहुर email service है Gmail, जिसके जरिये हम अपना mail account भी बना सकते हैं।

1

Facebook

Facebook world का दूसरा मोस्ट पोपुलर website और मोस्ट visited online social networking site है.इस website के जरिये हम दुनिया के किसी भी कोने में रह रहे दोस्तों के साथ आराम से उनसे बात कर सकते हैं,video calling कर सकते हैं,photo शेयर कर सकते हैं।

2

YouTube

YouTube में हमें विभिन्न प्रकार के videos देखने को मिलते हैं जैसे music videos, educational videos, TV daily shop clips, entertaining videos etc. ये मसहुर website user account फ्री registration करने का भी प्रस्ताव प्रदान करता है

3

Yahoo

Yahoo भी एक प्रचलित web search engine है.Yahoo एक American Multinational Technology Company है जो California में स्तिथ है. Yahoo US का सबसे मसहुर website है।

4

Baidu

इस website के बारे में भारत में बहुत कम लोगों ने ही सुना होगा. Baidu Google की तरह China का web search engine है जो उन्ही के भाषा में उपलब्ध है. Baidu website Chinese भाषा में लगभग 740 million webpages, 80 million images और 10 million multimedia files internet पे पेश करता है।

5

Amazon

Amazon विश्व का सबसे बड़ा online shopping और छठा टॉप मोस्ट पोपुलर website है.ये online website America का International e-commerce company है। इस website ने Amazon.in के नाम से भारत में online marketplace खोला है.

6

Wikipedia

Wikipedia दुनिया का सातवां सबसे ज्यादा दर्शको का पढ़ा जाने वाला मोस्ट पोपुलर website है. इसकी शुरुआत January 15,2001 में हुयी थी तब वो सिर्फ एक भाषा में शुरू किया गया था English भाषा में, जैसे जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी वैसे ही Wikipedia में बहुत सारे भाषाओँ में article छोड़ना शुरू कर दिया।

7

Taobao

Taobao China का Amazon ओर Ebay की तरह online shopping website है,जिसकी शुरुआत May 10 2003 को हुआ और इसकी खोज Alibaba Group ने किया. Taobao website सिर्फ China के लोगों के लिए online market place है जहाँ से वो अपने जरूरतमंद सामान को खरीदते हैं।

8

Twitter

Twitter एक online social networking website है जो अपने users को इस योग्य बनता है की वो 280-character messages को पढ़ और भेज सकते हैं जिसे “tweets” कहा जाता है. इस website को दुनिया भर में इस्तेमाल किया जा रहा है और इसमें कोई भी व्यक्ति बिलकुल मुफ्त में register कर सकता है।

9

LinkedIn

LinkedIn एक business-oriented social networking service है जिसका headquarter California में है और पुरे विश्व में 30 cities में इनके office हैं. ये website खास कर प्रोफेशनल networking के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

10